Thursday, October 30, 2008

शुभकामनाएं

सभी पाठकों को दीपावली की शुभकामनाएं |

Sunday, October 12, 2008

मनचित्र मेरे बाप दादों ने रख दिए थे गिरवी

मेरे जिस्म के मानचित्र पर
उभर रहे हैं -
बनकर फाफोले
कहीं बेलछी
तो कहीं शेरपुर
कहीं पारस बिगहा
तो कहीं नारायणपुर

इन फफोलों को सहलाने के लिए
मेरे हाथ मेरे पास नहीं हैं
वे तो बहुत पहले
मेरे बाप दादों ने
रख दिए थे गिरवी
किसी सेठ साहूकार की तिजोरी में
दो मुट्ठी चावल के बदले

मेरे जिस्म पर
गोदना सा खुदे
वक़्त की तूफानी हवाओं के प्रहार
चमक रहे हैं
आदी -तिरछी काली -काली रेखाओं में ;

जिसमें बेंतिहान तनहा
दुःख भरे अतीत की पीडा
गहरी वेदना के साथ अंकित है
अपनी सम्पूर्ण तार्किक वर्जनाओं के साथ

किसी प्राइमरी स्कूल की
बदरंग दीवार पर
खुरच दिए गए
प्लास्टर सा मेरा जिस्म
रोशनदान से आती क्षीण सी
सूरज की किरण को रोक कर
समेत लेना चाहता है
तभी पड़ोस में
रामबिरिज का छोटा लल्ला
दूध के लिए रोता है
बदले में थप्पड़ खाकर
चुपचाप सो जाता है

पता नहीं यह कौन सा
समीकरण है
जो दिन से रात
रात से दिन
पल-पल छीन-छीन खीच रहा है
जिस्म से पसीना

स्कूल में मास्टर साहब
मानचित्र में जगह -जगह
रखकर पेन्सिल समझाते हैं
यह है कलकत्ता , बम्बई ,दिल्ली
कानपुर ,नागपुर पूना , बंगलौर
तभी धीरे से
कोई नारायणपुर उभरता है
शेरपुर धधकता है
बेलछी कराहता है
और रातों रात मुझे
दर्दनाक हादसों के समंदर में
धकेल देता है
-ओमप्रकाश वाल्मीकि

Wednesday, October 8, 2008

ठाकुर का कुँआ

चूल्हा मिटटी का
मिटटी तालाब की
तालाब ठाकुर का

भूख रोटी की
रोटी बाजरे की
बाजरा खेत का
खेत ठाकुर का

बैल ठाकुर का
हल ठाकुर का
हल की मूठ पर हथेली अपनी
फसल ठाकुर की

कुँआ ठाकुर का
पानी ठाकुर का
खेत-खलिहान ठाकुर के
गली मुहल्ले ठाकुर के
फ़िर अपना क्या ?
गाँव ?
शहर ?
देश ?
- ओमप्रकाश वाल्मीकि

ठाकुर का कुँआ

चूल्हा मिटटी का
मिटटी तालाब की
तालाब ठाकुर का

भूख रोटी की
रोटी बाजरे की
बाजरा खेत का
खेत ठाकुर का

बैल ठाकुर का
हल ठाकुर का
हल की मूठ पर हथेली अपनी
फसल ठाकुर की

कुँआ ठाकुर का
पानी ठाकुर का
खेत-खलिहान ठाकुर के
गली मुहल्ले ठाकुर के
फ़िर अपना क्या ?
गाँव ?
शहर ?
देश ?
- ओमप्रकाश वाल्मीकि